11 Apr 2025, Fri 10:33:46 PM
Breaking

साइबर क्राइम : मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को आया अश्लील वीडियो कॉल, मामले को लेकर रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक विनय जायसवाल

भूपेश टांडिया

रायपुर 1 सितंबर 2021

मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल को किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा व्हाट्स के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉल आया जिसकी शिकायत करने के लिए विधायक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को ज्ञापन सौंपा।

 

विधायक ने बताया कि इस तरह का घटना काफी आम हो गयी है, लोग इस प्रकार किसी के भी नंबर से व्हाट्सप्प के माध्यम से पहले बात करते हैं उसके बाद उन्हें बहला फुसलाकर सीधे वीडियो कॉल करते हैं और पहले से जो पोर्न वीडियो होती है उस ओर करके उस व्यक्ति का आवाज और चेहरे को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल किया जाता है और हज़ारों रुपये की मांग भी की जाती है, जिससे कई युवा हताश होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं अर्थात भविष्य में और इस प्रकार की घटना न घटे जिसको लेकर विधायक ने सभी युवाओं से भी अपील किया है कि ऐसी स्थिति में वे तत्काल उस नंबर को लेकर थाने में दिखाएं और उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने की भी अपील किया है।

 

रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कहा की विधायक विनय जायसवाल के द्वारा जिस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पहले चैटिंग की जाती है और सीधा वीडियो कॉल किया जाता है और वो भी न्यूड हालांकि उन्होंने मोबाइल की स्क्रीन दूसरे तरफ मोड़ दिया जिसको लेकर विधायक ने ज्ञापन सौंपा उसको अब संज्ञान में ले लिया गया है अब उनपर जांच की जाएगी।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: प्रदेश में खुलेंगे 15 नए कॉलेज, 400 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

 

 

 

 

 

You Missed