ब्यूटी टिप्स : चेहरे पर दाग- धब्बे बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी? करें ये उपाय

ENTERTAINMENT Latest

 

उर्वशी मिश्रा।

कटगी, बलौदा बाजार।10-09-2021

 

 

 

 

 

बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण की वजह से लड़की हो या लड़के सभी अपने चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे और मुहांसों से अक्सर परेशान रहते हैं।जिसकी वजह से उनकी पर्सनैलिटी और खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आम तौर पर लोग महंगे ब्यूटी फेस वॉश और ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ ही पार्लर में फेशियल करवाने पर बहुत सारे रुपए खर्च कर देते हैं।

इन परेशानियों को अक्सर करना पड़ता है सामना:
झाइयां:
जब त्वचा मैं मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है और उसके कारण गाल और नाक के आसपास के,जो छोटे- छोटे काले,भूरे धब्बे पड़ने लगते हैं,उन्हें झाइयां या फ्रेकल कहा जाता है,जिसे आमतौर पर फोटोएंजिग (यूवी किरणों के बार-बार संपर्क में आने के कारण त्वचा का समय से पहले बूढ़ा होना) का संकेत भी माना जाता है।

हाइपर पिगमेंटेशन:
इस दौरान त्वचा में मेलेनिन (स्कीन को गहरा रंग कर देने वाला तत्व) की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण त्वचा का रंग गहरा हो जाता है या डार्क स्पॉट्स नजर आ सकते।

लिवर स्पॉट्स:
इस तरह के दाग धब्बों का लीवर से कोई लेना देना नहीं है। यह काले या भूरे स्पॉट्स होते हैं जो धूप और बढ़ती उम्र के कारण हो सकते हैं। ये अक्सर 40 साल की उम्र के बाद होते हैं। इस तरह के दाग धब्बों को सोलर लिंटिगो के नाम से भी जाना जाता है।

 

उपचार:
1.उपचार से पहले एक बात हमेशा ध्यान रखें कि सावधानी और सुरक्षा रखकर आप दाग धब्बों को भरने से रोक सकते हैं इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।
2.त्वचा की सफाई पर विशेष ध्यान दें। हल्दी पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग धब्बे कम होते हैं। प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने चेहरे पर चमक भी आती है।
3. त्वचा पर जहां भी दाग धब्बे हों,वहां पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा और शहद मिलाकर लगाएं। कुछ समय रखकर इसे ठंडे पानी से धो लें, इससे दाग धब्बे धीरे-धीरे कम होते जाएंगे।
4. जायफल, त्वचा के दाग-धब्बे हटाने और रंग निखारने के लिए एक बेहतरीन उपाय है,इसे दूध में घिसकर त्वचा पर लगाने से दाग धब्बे कम हो जाएंगे और त्वचा का रंग भी साफ होगा।

पढ़ें   अनलॉक ब्रेकिंग : अब शाम 7 बजे तक दुकान ओपन, रायपुर कलेक्टर ने जारी किया लॉकडाउन को लेकर नया आदेश, पढ़ें क्या कुछ नया है इस बार आदेश में

काले दाग धब्बों से बचाव:
दिन में बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन लगाने की आदत डालें। इससे सूरज की हानिकारक किरणों का त्वचा पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। बाहर से घर आने के बाद अच्छी तरह से हाथ- मुंह धोएं,इससे धूल मिट्टी के कण त्वचा से बाहर निकाल निकल जाते हैं। मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल ना करें।

Share