भूपेश टांडिया
रायपुर 10 सितंबर 2021
रायपुर :- कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। यहाँ पर विद्यार्थियों के
बहुमुखी विकास के लिए रोजगारपरक व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।कोविड महामारी
के दौरान विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करके भविष्य निर्माण करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस
उद्देश्य को ध्यान में रखकर कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा कैरियर ऑप्शन
इन पोस्ट कोविड वर्ल्ड पर ऑनलाईन संगोष आयोजन संपन्न हुआ।
उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कलिंगा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विषय की सहा. प्राध्यापक डॉ. नम्रता श्रीवास्तव उपस्थित थीं। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों संबोधित करते हुए कहा कि-आज विश्व कोविज्ञ की महामारी से संघर्ष कर रहा है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसका नकारात्मक
असर दिखलायी पड़ रहा है। वर्तमान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी भी इससे प्रभावित हैं।ऐसे समय में
भविष्य निर्माण के लिए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कोविड काल में विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए
विभिन्न टिप्स प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों को कहा की भाषा, तकनीक और प्रशिक्षण से लैस होकर खुद
को अपडेट रखना होगा तभी आप आने वाली सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य,
संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. अनिता सामल, अनुरिमा दास के साथ विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं
विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनुरिमा दास ने किया तथा डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य ने
धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।