प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 सितंबर 2021
देश के राज्य सहकारी बैंकों के महासंघ नेफ्सकाब, मुंबई के राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चंद्राकर का मुंबई से रायपुर आगमन हुआ । चंद्राकर का एयरपोर्ट रायपुर में छत्तीसगढ़ के विभागीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया । बैजनाथ चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा हमें देश के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं सहकारी बैंकों को सुदृण करने की आवश्यकता है । बैजनाथ चंद्राकर ने समितियों एवं बैंकों की कार्यप्रणाली को पूर्णतः कंप्यूटरीकृत करने की योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । साथ ही मानवीय संसाधनों को तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर दिया गया ।
बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए कृषि एवं सहकारी सेक्टरों में क्रियान्वित योजनाओं को भारत के अन्य राज्यों में ले जाने पर जोर दिया गया एवं दूसरे राज्यों की अच्छी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में अपनाई जा सकती है । बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कमजोर तबकों ,आदिवासी, महिलाओं, खेतिहर मजदूरों एवं किसानों के बेहतरी के लिए नेफ्सकाब, नाबार्ड, एनसीडीसी एवं नैफेड जैसे राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से केंद्र सरकार से आवश्यक पहल किया जाएगा ।बैजनाथ चन्द्राकर के नेफ्सकाब के संचालक बनाये जाने से राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त प्रतिनिधित्व मिला है । एवं छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है । इससे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी आंदोलन को नई दिशा एवं गति मिलेगा साथ ही छत्तीसगढ़ की सहकारिता की समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर निराकरण करने में सुविधा होगी । इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन.कांडे, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव,ओएसडी अनूप अग्रवाल,एजीएम अरुण पुरोहित, एजीएम एल.के.चौधरी, शाखा प्रबंधक, पंडरी – अजय भगत,शाखा प्रबंधक,रायपुर – सी पी व्यास, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, प्रबंधक जी एस ठाकुर, प्रबंधक विनय मिश्रा शाखा बिलासपुर, सहायक प्रबंधक आलोक यादव, प्रभाकर कांत यादव, राजीव दुबे, विमल सिंह ठाकुर, विजय जायसवाल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहें ।