25 May 2025, Sun 6:17:47 PM
Breaking

मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा : दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे मोहन भागवत, मदकूद्वीप में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, पढ़ें कार्यक्रम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 नवंबर 2021

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे । इस दौरान बिलासपुर के मदकूद्वीप के कार्यक्रम में मोहन भागवत शामिल होंगे । आपको बताते चले कि मदकूद्वीप में कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत, रायपुर के जागृति मंडल में आएंगे और आरएसएस के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे ।

मिशन 2023 के लिए बीजेपी धर्मान्तरण को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटी हुई है । प्रदेश में सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता सरकार पर हमलावर हैं। इसको लेकर राजधानी सहित सभी जिलों में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। मोहन भागवत सभी समाज के प्रमुखों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर चर्चा करेंगे। मदकूद्वीप के कार्यक्रम में बीजेपी नेता भी शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुलेंगे सहकारी उचित मूल्य की दुकानें, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आदेश जारी

 

 

 

 

 

You Missed