CG बड़ी खबर : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला कलेक्टरों को निर्देश, जिला कलेक्टर ले पाएंगे अपने जिला कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निर्णय, पढ़ें आदेश

Bureaucracy Exclusive Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जनवरी 2022

 

 

 

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने फैसला लिया है कि अब जिला कार्यालय में भी जिला कलेक्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर अपने मुताबिक आदेश जारी कर सकेंगे । सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टरों और संभागों के आयुक्तों को कहा है कि सरकारी अस्पताल में मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाए साथ ही कोविड की संख्या को देखते हुए जिला कार्यालयों में अपने हिसाब से कर्मचारियों की उपस्थिति भी निश्चित करें ।

आपको बताते चलें कि इसके साथ ही बैंक, डाकघरों में भी अब work-from-home के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति निश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । हालांकि अस्पताल, बिजली ऑफिस, पानी सप्लाई जैसे ऑफिस को इनसे दूर रखा गया है ।

देखे आदेश

 

 

Share
पढ़ें   विशेष बैठक : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड) के विरूद्ध कार्यवाही के लिए और तेज़ी लाने विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश