10 Apr 2025, Thu 11:23:47 AM
Breaking

CG ब्रेकिंग : पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले पुलिस की गिरफ्त में, यातायात के पुलिसकर्मी के साथ 02 युवकों ने की थी मारपीट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 जनवरी 2022

राजधानी रायपुर में 24 जनवरी को थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शारदा चौक में यातायात के पुलिसकर्मी जयदेव मिश्रा की पाईंट ड्यिूटी लगी थीं। इसी दौरान शाम करीबन 05ः00 बजे एक चारपहिया वाहन टाटा नैक्सोन क्रमांक जे एच 05 सी ई 7973 में सवार 02 व्यक्ति शारदा चौक में लगे यातायात सिग्नल का उल्लंघन करते हुए सिग्नल बंद होने पर भी जबरन अपने वाहन को चौक से पार कर रहे थे। जिस पर ड्यिूटी में तैनात उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रूकवाने पर वाहन का चालक बड़ी मुश्किल से वाहन को रोका तथा वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मी को हमारे वाहन को क्यों रूकवाये कहकर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर शासकीय कार्यो के निर्वहन में बाधा डालते हुये कत्र्तव्य के निर्वहन से भयोपरत किये। जिस पर वाहन में सवार अविनाश सिंह एवं राजा कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 14/22 धारा 186, 332, 353, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्र्रिम कार्यवाही किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी

01. अविनाश सिंह पिता धर्मराज सिंह उम्र 27 साल निवासी जवाहर नगर भिलाई जिला दुर्ग।

02. राजा कुमार पिता वीरेन्द्र महतो उम्र 25 साल निवासी जवाहर नगर भिलाई जिला दुर्ग।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के कमारों को पहली बार प्रदान किए पर्यावास अधिकार मान्यता पत्र,विश्व आदिवासी दिवस-छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को अधिकार संपन्न बनाने की नई पहल

 

 

 

 

 

You Missed