भूपेश टांडिया
रायपुर 5 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब केवल दो ही वर्ष बाकी रह गए हैं ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पक्षों के दिग्गज नेताओं आना जाना शुरू हो चुका है 3 फरवरी को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी प्रदेश पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के साथ ही 3000 करोड़ की प्रदेशवासियों को सौगात भी दी। राहुल गांधी बीजेपी को लेकर कुछ विवादित बयान भी दिए थे।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के दो देश वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा पलटवार किया है। मंत्री सिंधिया का कहना है कि दो देश वाला वक्तव कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता। “हम एक देश के नागरिक हैं हमारा देश एक परिवार है।” सिंधिया ने कहा कि शायद राहुल 2014 के पहले के देश की बात कर रहे हैं जब देश की प्रगति नही होती थी , जब ग्रोथ नहीं हो रही थी। विकास नहीं हो रहा था लेकिन मोदी के आने के बाद देश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ और विकास कर रहा है।