10 May 2025, Sat 1:41:47 PM
Breaking

रेलवे का अहम निर्णय : प्रदेश के इस जिले में 4 अतिरिक्त डेमू ट्रेनें चलाने का रेलवे ने लिया है निर्णय.… यात्रियों को आने-जाने में होगी बड़ी सहूलियत

भूपेश टांडिया

रायपुर 6 फरवरी 2022

 

रायपुर : रेलवे बोर्ड ने 10 फरवरी से दल्ली राजहरा और दुर्ग के बीच चार अतिरिक्त डेमू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही केनवती से दल्लीराझारा तक एक डेमू चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे मंडल इन ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू करेगा। इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। रायपुर रेल मंडल द्वारा नई डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. यात्रियों को इस रूट पर 08815 रायपुर-केनवती डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवीटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा पहले से ही मिल रही है. दल्लीराझारा से दुर्ग और दुर्ग से दल्लीराझारा के बीच 4 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और केवटी से दल्लीराझारा के बीच 1 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराई जा रही है।

• गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अगले आदेश तक चलेगी।

• ट्रेन संख्या 07823 दल्लीराझारा-केवती डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.

• ट्रेन संख्या 07825 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी 2022 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी. • ट्रेन संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अगले आदेश तक चलेगी. • ट्रेन संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.

Share
पढ़ें   बलरामपुर : यादव समाज का स्वाभिमान रैली एवं यादव भवन का भूमि पूजन 15 अप्रैल को

 

 

 

 

 

You Missed