CG में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नौकरी लगाने के नाम पर देश के बेरोजगार युवकों से लेते थे मोटी रकम, अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें जरूरी खबर

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

● बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया गया पर्दाफाश
● थाना भाटापारा ग्रामीण एवं सिमगा की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य सरगना रविशंकर सहित गिरोह के कुल 09 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपीगण से नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर अर्जित किये गये रकम मे 10,50,000 रु बरामद
● आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से संगठित गिरोह बनाकर देते थे वारदात को अंजाम
● आरोपीगण द्धारा रेल्वे विभाग, वनविभाग, बिजली विभाग, आर्मी मे नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवको को बनाते थे धोखाधडी का शिकार

हमारे देश और प्रदेश में लगातार ऐसी खबरें सामने आती रहती है कि बेरोजगार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर उनसे ठगी की जाती है । ऐसे शिकार ज्यादातर शिक्षित युवा होते हैं जो रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे होते हैं । ऐसे ही देश के अलग-अलग जगहों में बेरोजगार युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को बलौदा बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा जिले मे नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी के मामलो मे किसी बडे पेशेवर संगठित गिरोह के द्धारा वारदात को अंजाम देने के संबंध मे विशेष रुचि लेकर गंभीरता पूर्वक साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। जिसके पालन मे थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत प्रार्थी रामशंकर पटेल से रेल्वे विभाग मे गेटमेन की नौकरी के नाम पर धोखाधडी कि शिकायत एवं थाना सिमगा अंतर्गत प्रार्थी नरेन्द्र गायकवाड द्धारा वनविभाग मे वनरक्षक के पद पर नौकरी के नाम पर धोखाधडी की शिकायत प्राप्त होने पर दोनो मामलो के तरीका वारदात एक समानता होने पर किसी बडे संगठित गिरोह का हाथ होने का प्रबल संभावना हुई। जिसके संबंध मे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उनके मानिटरिंग मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय पुलिस अधीकारी सिद्धार्थ बघेल के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन सिंह राजपूत एवं थाना सिमगा प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व मे दोनों थानो की अलग-अलग 10 टीमे बनाकर आरोपीगणो के तरीके वारदात को समझकर एवं प्रकरण मे आवश्यक साक्ष्य संकलन कर एवं तकनिकी विश्लेषण कर प्रकरण मे संलिप्त आरोपीयो को चिन्हाकिंत किया गया।

 

 

 

पढ़ें   आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप’ विकसित करने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ (स्वर्ण) पुरस्कार

विशेष पुलिस टीम द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाकर अथक मेहनत प्रयास कर जाल बिछाकर प्रकरण के घटना के मुख्य सरगना रवि शंकर निवासी कलकत्ता को रायपुर से पकडा गया। इसके अन्य सभी 08 साथियो अमित सिंह, संतोष कुमार साहु, सौरभ चक्रवर्ती, देवप्रसाद पात्रे उर्फ़ देवाचंचल पाल अमित कुमार शास्री देवानंद साहू उर्फ़ देवा साहू, ठाकुर राजेन्द्र कुमार सिंग को भिलाई, कोरबा, रायगढ, बेमेतरा, जांजगीर, रायपुर से दबिश देकर उनके कब्जे से भौतिक साक्ष्य बरामद कर जप्त किया गया।

संबंधित प्रकरणो मे गिरफ्तार करने एवं आरोपीगण से 10 लाख 50 हजार रुपया बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है। प्रकरण मे अन्य अभियुक्तो की पता तलाश जारी है, जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।

प्रार्थी रामशंकर पटेल ग्राम पनगांव थाना सिटी कोतवाली ने इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08.01.2020 से दिनांक 31.03.2021 के मध्य सुशोभन घोष द्धारा फोन कर रेल्वे विभाग मे नौकरी लगाने के नाम से अपने साथीयो के साथ मिलकर कुल 2,50,000 रु. धोखाधडी कर लिये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 40/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी रुपान्शु साहू पौसरी थाना सिमगा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी देवा पात्रे ने प्रार्थी एवं पीड़ित नरेन्द्र गायकवाड दुर्गेश साहू को रायपुर बुलाकर आरोपी चंचल पाल एवं अमित सिंग को वन विभाग का अधिकारी बताकर मुलाक़ात कराया। आरोपी अमित सिंग ने नौकरी लगाने का विश्वाश दिलाकर पीडितो से वन विभाग का फर्जी आवेदन पत्र भरवाकर प्रार्थी एवं पीड़ित से कुल 04 लाख 15 हजार रुपये का धोखाधड़ी कर लिया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 95/2022 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम जिसका विशेष योगदान रहा

थाना भाटापारा ग्रामीण उपनिरी रोशन सिंह राजपूत, सउनि जीवन लाल वर्मा, प्रआर समीर शुक्ला, नवीन कुर्रे, राजेश सेन, आरक्षक अरविन्द कौशिक, रामसनेही कैवर्त, लोरिक सांडिल्य, तिलक चंद्रवंशी,थाना सिमगा उपनिरी पुरुषोत्तम कुर्रे, सउनि ईश्वर टोप्पो, आर हेमन्त राजपूत, एवं उसकी टीम, थाना सुहेला से प्रआर धनजंय यादव व उसकी टीम, सायबर सेल बलौदाबाजार से आरक्षक कुमार जायसवाल।

पढ़ें   कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य को सप्लाई प्लान के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति का किया आग्रह

आरोपी

01.रविशंकर पिता रामानंद प्रसाद उर्फ रामजी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ससबहना थाना कसार जिला शेखपुरा बिहार वर्तमान पता श्रद्धाजली अपार्टमेट फ्लेटनं. 11/1, ब्लाकसी, बांगूर एवेन्यूू थाना बांगुर कोलकता (मुख्य सरगना)
02. अमित सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी एलआईजी-0225/22 जवाहर नगर वार्ड क्रं. 18 सुपेला भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग (फर्जी दस्तावेज तैयार करना एवं आवेदको को उपलब्ध कराना)
03. संतोष कुमार साहु पिता पुहुपराम साहु उम्र 36 वर्ष निवासी मुडुता थाना नवागढ जिला बेमेतरा (एजेण्ट)
04. सौरभ चक्रवर्ती पिता समर चक्रवर्ती उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम विकाश नगर, क्वार्टर नं. 50 कोटरा रोड रायगढ थाना सिटी कोतवाली रायगढ जिला रायगढ (एजेण्ट एवं डयुटि स्थान तथा ट्रेनिंग बताने वाला)05.देव प्रसाद पात्रे उर्फ़ देवा पात्रे पिता रामनारायण पात्रे उम्र 31 साल साकिन दैजा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हाल मुकाम गली नंबर 02 अमय विहार तेलीबांधा रायपुर (एजेण्ट)
06. चंचल पाल पिता स्व. शीतल प्रियोपाल उम्र 50 साल साकिन न्यू खुर्सीपार बंगाली कालोनी वार्ड नंबर 47 गणेश बेकरी के पीछे भिलाई जिला दुर्ग (एजेण्ट)
07.अमित कुमार शास्री पिता मोहन लाल शास्त्री 32 साकिन केरारोड पुराना राईस मिल के पास शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा (खाता धारक)
08. देवानंद साहू उर्फ़ देवा साहू पिता सहरलाल साहू उम्र 29 साल साकिन रसौटा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (एजेण्ट)
09. ठाकुर राजेन्द्र कुमार सिंग पिता अमिल सिंह ठाकुर उम्र 50 साल साकिन शिवाजी नगर कोरबा चौक रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (फर्जी सील मुहर तैयार करने वाला)

जप्त संपत्ती का विवरण

01. धोखाधडी से अर्जित किये कुल रकम मे से नगदी 10,50,000 रु
02. धोखाधडी करने हेतु प्रयुक्त उपकरण जैसे कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर फर्जी सील बनाने का उपकरण आदि
03. घटना मे प्रयुक्त किये गये गिरोह के सदस्यो के मोबाईल फोन सीमकार्ड
04. अभियुक्त गणो का बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड इत्यादि।
05. अभियुक्तगण द्धारा फर्जी तरीके से बनाये गये चयनसूचि, नियुक्ति आदेश, आवेदन पत्र।
06. गिरोह के सरगना द्धारा धोखाधडी के लिए तैयार किये फर्जी आधार कार्ड

Share