जल जीवन मिशन : स्वच्छ जल के प्रति लोगों को जागरूक करने निकाली गई जागरूकता रैली, विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

Latest छत्तीसगढ़

डेस्क

महासमुंद, 03 मार्च 2022

जल जीवन मिशन जिला महासमुंद के तहत विकासखंड बागबाहरा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चे द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से ग्राम में जल सरक्षण एवं शुद्ध पेयजल की महत्ता पर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। साथ ही रैली में जिला समन्वयकों द्वारा ग्रामीण महिलाओं से चर्चा कर जल जीवन मिशन के उद्देश्य को बताया गया।

 

 

उक्त रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं को डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल द्वारा संबोधित किया गया साथ ही रैली में शामिल होकर बच्चों को प्रेरित किया। रैली में ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला के सरपंच मेहत्तर सिन्हा, स्कूल के प्रधान पाठक सहित जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक हितेश प्रधान , मुकेश साहू, सन्नी गौर, चित्रकान्त शर्मा उपस्थित थे। रैली का आयोजन बागबाहरा विकासखंड में कार्यरत ISA हेल्प एन्ड हेल्प समिति द्वारा किया गया।

Share
पढ़ें   CG में सड़क हादसा : कटगी में एक बार फिर सड़क हादसे ने ली एक की जान, सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को ट्रक ने रौंदा, शव के हुए दो टुकड़े