प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मार्च 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आज एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा 8 लाख की डिमांड गांजा तस्कर से की जा रही थी । इस खबर को मीडिया24 न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया और अब इस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है । वहीं इस मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को नियुक्त किया गया है ।
CG में ऑडियो वायरल : पुलिस और गांजा तस्कर के बीच बातचीत का कथित ऑडियो वायरल, कथित ऑडियो में चौकी प्रभारी बोले : “पैसा दो जेल से गांजा ले जाओ….बिना किसी टेंशन के गांजा बेचो….”, सुनिये ऑडियो
आपको बताते चले कि दिनांक 28.02.2022 को चौकी लवन पुलिस द्वारा एक क्विंटल गांजा जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में सोशल मीडिया में कथित ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी एवं आरोपियों के मध्य पैसे लेनदेन संबंधी बात का दावा किया गया है। मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक बी.के.सोम चौकी प्रभारी लवन को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। संपूर्ण मामले की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार को आदेशित किया गया है। उपनिरीक्षक हितेश जंघेल को पुलिस चौकी प्रभारी लवन के रूप में पदस्थ किया गया है।