फ़िल्म नायक के CM के तौर पर नजर आएंगे CM भूपेश : जनता के बीच जाकर जनता से CM करेंगे सवाल-जवाब, अधिकारियों ने की होगी गलती तो ऑन द स्पॉट होगी कार्रवाई

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही फिल्म ‘नायक’ के सीएम के तौर पर दिखने वाले हैं । दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले महीने(मई) की 2 तारीख से प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं का दौरा करेंगे । इस दौरे में सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे जनता से 1-2-1 चर्चा करेंगे और अगर किसी अधिकारी के द्वारा कोई गलती हुई होगी तो ऑन द स्पॉट उस अधिकारी के ऊपर उचित कार्रवाई भी की जाएगी । मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी – अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।

 

 

 

फ़ाइल फ़ोटो

मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी लगभग डेढ़ साल का वक्त बचा है, ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 4 से 5 महीने का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो सकता है । क्योंकि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर यह भी टटोलने का प्रयास करेंगे कि सरकार के कामकाज का फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है कि नहीं और अगर काम हो रहा है तो जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मूड बनाया है कि नहीं? इस पर भी मुख्यमंत्री गहन चर्चा करने वाले हैं ।

फ़ाइल फ़ोटो

आपको बता दे कि प्रशासनिक स्तर पर उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं । खास बात है कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं होगी, जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दौरे की जानकारी दी जाएगी । ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी सच्चाई पता चल सके । मुख्यमंत्री शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे । इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती है, इसलिए जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पढ़ें   सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रमों का हो आयोजन: मुख्य सचिव

मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में  शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे। आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीडबैक भी लेंगे।

फ़ाइल फ़ोटो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उनके दौरे की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वे अपने इस दौरे के दौरान गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे।

इन योजनाओं पर रहेगी सीएम की खास नजर

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मिलेट मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, वन अधिकार कानून,  वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं, कार्यक्रमों तथा अभियानों की समीक्षा करेंगे।

फ़ाइल फ़ोटो

विधायकों के लिए भी अहम दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह दौरा प्रशासनिक कसावट लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण तो है ही साथ ही विधायकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है । क्योंकि 2023 के विधानसभा चुनाव के रोडमैप तैयार करने के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह दौरा कर रहे हैं । इस दौरे से साफ हो जाएगा कि उनके स्थानीय विधायक के प्रति लोगों का रुझान कैसा है । ऐसे में हो सकता है कि जब 2023 के विधानसभा चुनाव में 25% विधायकों की टिकट काटने की बात कांग्रेस पार्टी करती है, तो इस दौरे को आधार मानकर विधायकों की टिकट काटी जा सकती है । ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा आम जनता, अधिकारी और कर्मचारी के साथ विधायकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है ।

Share