ग्राम डाभा में होगा 16 अप्रैल को जातरा, बिंद्रानवागढ़ के राजा बाबा कचना धुरवा के दर्शन को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Uncategorized

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी:मगरलोड, 14 अप्रैल 2022

 

 

वीरों की धरती माने जाने वाली छत्तीसगढ़ में अनेक राजाओं ने अपने वीरता, दयालुता और बलिदान की एक छाप छोड़ी है।
ऐसे ही एक पराक्रमी वीर थे बाबा कचना धुरवा,जो बिंद्रानवागढ़ के राजा थे, हनुमान जन्म उत्सव के दिन डाभा वासियों के साथ साथ क्षेत्रवासी भी काफी संख्या में बाबा कचना धुरवा के दर्शन को आते हैं।
बताया जाता है कि इस दिन बाबा कचना धुरवा के इस मंदिर पर जाकर जो भी मनोकामना मांगो पूर्ण होता है,
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुवे ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. शिवनारायण ने बताया कि कोरोना काल के चलते 2 वर्षों तक यहां जातरा स्थगित कर दिया गया था, इस वजह से श्रद्धालु नही पहुच पाए थे। इस बार जातरा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्वजों की परंपरा अनुसार हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को यहां जातरा ग्राम ग्राम डाभा में मनाई जाएगी।

Share
पढ़ें   CG में BJP की रैली : बिलासपुर में BJP की महतारी हुंकार रैली...बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचीं महिलाएं...जीएस मिश्रा बोले-'कांग्रेस की सरकार ने विश्वासघात किया है...'