खुलेंगे 50 और विद्यालय : CM भूपेश ने की घोषणा – ’50 और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे, आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार रहेंगे

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती को लेकर इन दिनों विद्यार्थियों के साथ पालकों की भी लंबी लाइन लगी है । तमाम पालक अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । पालकों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को समझते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि जून-2022 नए सत्र से 50 और नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ कर दिए जाएंगे । मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद प्रदेश के पालकों के साथ विद्यार्थियों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है ।

 

 

 

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि – आप सबको बताना चाहूँगा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भारी संख्या में एडमिशन के रुझान को देखते हुए जून-2022 सत्र से 50 नए स्कूल प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया है।

आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे।

Share
पढ़ें   राज्य सरकार ने बीएमओ और खाद्य अधिकारी का किया तबादला, देखें आदेश