2 Apr 2025, Wed 7:56:06 PM
Breaking

मंत्री टी एस करेंगे प्रदेश का दौरा : विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए सरगुजा से बस्तर तक टी एस का दौरा, अधिकारियों के साथ जनता का लेंगे फीडबैक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में औचक निरीक्षण करने वाले हैं। ठीक उसी दिन से प्रदेश में स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग का जिम्मा संभाल का है मंत्री टी एस सिंहदेव भी राज्य के अलग-अलग स्थानों में जाकर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे । साथ ही अधिकारियों से चर्चा और जनता से सीधा संवाद करते नजर आएंगे ।

 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अधिकारियों से समीक्षा बैठक लेंगे और जनता से संवाद के माध्यम से यह जानने का प्रयास करेंगे कि सरकार के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट है?

देखें मंत्री टी एस का कार्यक्रम

दिनांक 04.05.2022 (बुधवार)

08:00 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से दन्तेवाड़ा के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से

09:30 बजे दन्तेवाड़ा आगमन पश्चात् दन्तेश्वरी माता मंदिर दर्शन

10:00 बजे सर्किट हाउस दन्तेवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं स्वल्पाहार

11:00 बजे दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक

17:30 बजे दन्तेवाड़ा से जगदलपुर हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से

18:00 बजे जगदलपुर डावाई पट्टी आगमन पश्चात् सर्किट हाऊस जगदलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम ।

दिनांक 05.05.2022 (गुरुवार)

09:00 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन्. जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात

11:00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक एवं डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

17:00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी से कांकेर के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से

17:30 बजे कांकेर आगमन पश्चात सर्किट हाऊस कांकेर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन। रात्रि विश्राम

दिनांक 06.05.2022 (शुक्रवार)

09:00 बजे कांकेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात

पढ़ें   जगदलपुर : चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 03 वाहन जब्त

11:00 बजे कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक

16:00 बजे कांकर से भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से

16:30 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी आगमन एवं दर्शन

17:00 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर नगरी से धमतरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से

17:30 बजे धमतरी आगमन पश्चात सर्किट हाउस धमतरी में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम

दिनांक 07.05.2022 (शनिवार)

09:00 बजे धमतरी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात

11:00 बजे धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक

17:00 बजे धमतरी से रायपुर के लिए प्रस्थान – सड़क मार्ग से

18:00 बजे रायपुर आगमन।

Share

 

 

 

 

 

You Missed