CM भूपेश के दौरे का दूसरा दिन : रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से CM ने की भेंट-मुलाकात, जनता की समस्याओं के समाधान के साथ CM ने दी बड़ी सौगातें

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 5 मई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 5 मई को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से भेंट-मुलाकात की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने राजपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास एवं जन सुविधा कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, महिला समूहों एवं गौठान समितियों को 10 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि ऑनलाईन उनके खातों में अंतरित की।

 

 

 

 मुख्यमंत्री ने छत्तीेसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राईड की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने डौरा में भेंट-मुलाकात के दौरान 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला काबिलासो बाई की मांग पर तत्काल राशनकार्ड बनकर मिलने उसने ने मुख्यमंत्री के सर पर अपना दोनों हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

 डौरा की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को तेन्दू, कोयनार भाजी, महुआ लड्डू, कसार लड्डू, ठेठरी खुर्मी और कच्चा आम भेंट किया। जिसे उन्होंने बड़े चाव से खाया।

 ग्राम सनावल के 72 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान का 56 हजार रूपए कृषि ऋण माफी पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

 मुख्यमंत्री ने सनावल ग्राम निवासी श्री तपसी सिंह के घर पर उनके साथ जमीन पर बैठकर आत्मीयता के साथ भोजन किया।

 कन्हर अंतर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के भू-अर्जन मामले में लापरवाही बरतने पर कार्यपालन अभियंता को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित।

 मुख्यमंत्री ने आरागाही में भेंट-मुलाकात के दौरान रीना विश्वास के बेटे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए ऑन द स्पॉट स्वीकृत की 4 लाख रूपए की राशि। श्रीमती रीना विश्वास की ओर से उनका आवेदन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मौके पर ही लिखा।

पढ़ें   नहीं रहे पद्मश्री पुरातत्वविद डॉ अरुण कुमार शर्मा: अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि स्थल की खोदाई और न्यायालय में सबूत पेश करने में दिया था अतुलनीय योगदान, रायपुर महादेवघाट में होगा अन्तिम संस्कार

 मुख्यमंत्री ने आरागाही में अनति देवी के दृष्टिबाधित बच्चों के आंखों की जांच और इलाज के लिए शासन की ओर से हर संभव मदद देने की बात कही।

 मुख्यमंत्री ने सनावल में पूर्णतः वातानुकूलित वैक्सिन वैन और बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पित किया।

 मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान रामानुजगंज स्थित पहाड़ी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 मुख्यमंत्री ने कंचनपुर में नर्सिंग महाविद्यालय का शुभारंभ किया।

 ग्राम ताम्बेश्वरनगर गौठान से जुड़ी जय राधे समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के गौठान पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया और उन्हें चना सत्तू का पैकेट भेंट किया।

 गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप मां वैष्णो देवी धाम मंदिर समिति द्वारा गाय और दूध पीते हुए बछड़े की चांदी की मूर्ति भेंट की गई।
 मुख्यमंत्री ने शंकरगढ़ की चन्द्रकांता यादव की भूमि का सीमांकन 8 दिन के भीतर करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के डौरा, सनावल, कंचनपुर, तांबेश्वर, आरागाही गांव का दौरा किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर अनेक घोषणाएं की।

ग्राम डौरा में की गई घोषणा

 ग्राम खांडा में विद्युत सुविधा का होगा विस्तार।
 पौनी से पेंड्री तक सड़क बनेगी।
 ग्राम डौरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेगा।
 रनहत में महाविद्यालय खुलेगा।
 सासु नदी पर पुलिया बनेगी।
 दलधोवा से सरस्वती के बीच पुलिया बनेगा।
 डोरा और गणेश मोड़ के बीच विद्युत सब स्टेशन का निर्माण

पढ़ें   भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात

सनावल में की गई घोषणा

 ग्राम पचावल और त्रिशूली के बीच पांगन नदी में टूटे हुए पुल का फिर से होगा निर्माण।
 ग्राम डिंडो से चेरा के बीच बनेगा पुल।
 ग्राम डिंडो डूमरपान के बीच छतकरम नदी पर पुल का होगा निर्माण।
 सनावल और रामचंद्रपुर में एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना की जाएगी।
 रामचंद्रपुर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।
 ग्राम गांजर में धान खरीदी केंद्र शुरू होगा।
 कामेश्वरनगर और शिलाजु में गोठान निर्माण किया जाएगा।

आरागाही में की गई घोषणा

 ग्राम तांबेश्वर नगर की निवासी रीना विश्वास के बेटे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रुपए के मदद की स्वीकृति।
 अनति देवी के दो दृष्टिहीन बच्चों के आँखों की जांच एवं इलाज का पूरा खर्च शासन उठायेगा।
 आरागाही ग्राम पंचायत के विकास के लिए 20 लाख रूपए दिए जाएंगे।
 ग्राम आरागाही और तांबेश्वर नगर के लोगों के उपयोग के लिए संयुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा।

रामानुजगंज सर्किट हाऊस में की गई घोषणा

 मार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए।
 रामानुजगंज में बंगाली समाज के ‘बंग भवन‘ के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए।
 मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के लिए जमीन एवं 25 लाख रूपए।
 सौंडिक गुप्ता समाज के भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए।
 खैरवार समाज को रामानुजगंज में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए।
 दबगर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए।

 

Share