GOOD NEWS : चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में शिविर में आए मरीजों का हुआ नि:शुल्क आपरेशन, मरीजों के चेहरे खुशी से खिले

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 मई 2022

जिले के प्रसिद्ध चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार मे पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी जी की स्मृति मे आयोजित नि: शुल्क रोग निदान शिविर मे आए मरीजो मे हार्निया, हाइड्रोसिल, फिशर, फिशुला, बवासीर, मोतियाबिन्द सिष्ट आदि बीमारियों से पीड़ित आपरेशन के लिए चयनित किए गए 22 मरीजों का हास्पिटल के चिकित्सक डा. नितिन तिवारी लेप्रोस्कोपिकसर्जन, डा. गीतिकाशंकर तिवारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डा. अंकित सर्जन, डा. विकास मिश्रा सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. रितिक निश्चेतना विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल स्टॉफ ने सफल एवं पूर्णत: नि:शुल्क आपरेशन कर समस्या का निराकरण किया गया।

 

 

 

लाभान्वित होने वाले मरीजों मे सतरूपा बंजारे, भूषण प्रसाद, आंचल जांगडे, अनिल दीवाकर, चितरेखा, ललिता दिवाकर, अंजोर दास, मनीष कुमार, गोरेलाल यादव, दुबेचंद साहू, सुमित्रा केंवट, लक्ष्मेंद्र, कपिल अनंत, खिलेश्वर वर्मा, मोहन बाई साहू, लीला बाई साहू, हिच्चाराम बंजारे, लोचन बंजारे शामिल हैं जो आपरेशन के बाद पूर्णत: स्वस्थ हैं एवं सभी ने हास्पिटल स्टाफ, चिकित्सकों एवं पं. बंशराज तिवारी परिवार का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ।

Share
पढ़ें   बड़ी खबर : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान, मंत्री बोले :'अभी नहीं होगा लॉकडाउन, होली को सार्वजनिक रूप से न मनायें'