14 May 2025, Wed 12:12:45 PM
Breaking

इलेक्शन बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए हुआ तारीखों का एलान, 10 जून को छत्तीसगढ़ को मिलेंगे दो राज्यसभा सदस्य

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 12 मई 2022

 

 

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 57 सीटों के लिए चुनाव (Election) की तारीख का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि जून और अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर सेवानिवृत्त हुए सदस्यों की वजह से खाली हुई सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव कराए जाएंगे।

57 राज्यसभा सीटों में होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश बेहद अहम है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर भी राज्यसभा चुनाव होना है। इन सीटों में आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3, महाराष्ट्र की 6, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2, हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा. चुनावों के नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा. वहीं 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख होगी ।

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1 जून तय की गई है. वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून है. सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी ।

छत्तीसगढ़ में दो सीटों के लिए जारी हुई अधिसूचना

छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल खत्म हो रहा है । ऐसे में इन दोनों सीटों के लिए अधिसूचना जारी हुई है । इन दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के ही उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे । ऐसे में देखना दिलचस्प है कि किन दो चेहरों को पार्टी राज्यसभा भेजती है ।

पढ़ें   राजनीतिक कार्यकर्ताओं को राहत: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 103 प्रकरण किए वापस, उपमुख्यमंत्री बोले - लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है राज्य

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed