28 Apr 2025, Mon 2:55:15 PM
Breaking

CG में स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश : हेलीकॉप्टर क्रैश होने से गई 2 पायलट की जान, CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 मई 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है । इस बड़े हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल है।

 

बताया जा रहा है कि यह हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ है। हादसे के दौरान हैलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें एक पायलेट की मौत हो गई है और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दूसरे पायलट की भी जान चली गई है ।

CM ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।

Share
पढ़ें   हादसे में चालक की मौत : तेज रफ्तार ट्रक हुई दुर्घटना का शिकार, घटनास्थल पर ही चालक की मौत

 

 

 

 

 

You Missed