CM का भेंट – मुलाकात : आज जगदलपुर विधानसभा के गांवों में CM का भेंट – मुलाकात, झीरम मेमोरियल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 मई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं। इस अभियान के तहत 25 मई को मुख्यमंत्री बघेल बस्तर जिला के जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत नानगुर और मंगलपुर में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। वहीं 25 मई को झीरम घटना की बरसी के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल झीरम मेमोरियल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल के 25 मई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे चित्रकोट से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री बघेल झीरम मेमोरियल के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11.35 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जगदलपुर विधानसभा के ग्राम नानगुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे से ग्राम नानगुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 01.35 बजे नानपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत ही ग्राम तीरथगढ़ (मंगलपुर) प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे से ग्राम मंगलपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। दोपहर 3.05 बजे मुख्यमंत्री का ग्राम मंगलपुर से प्रस्थान होकर दोपहर 3.20 बजे जगदलपुर आगमन होगा। जगदलपुर में मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3.25 बजे से आयोजित बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा। जगदलपुर में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

Share
पढ़ें   शराब के मामले को लेकर BJP का कांग्रेस पर निशाना : भूपेश बघेल को बताया घोटाला का सरगना, किरण देव बोले : "छत्तीसगढ़ को लूटने वाले नहीं बचेंगे"