15 May 2025, Thu 3:10:00 PM
Breaking

एसईसीएल में 46वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, डाॅ. प्रेमसागर मिश्रा ने कहा – ‘मिशन नाचिकेता की कार्य संस्कृति प्रारंभ करने की घोषणा…..’

प्रमोद मिश्रा, बिलासपुर, 29 मई 2022

 

बिलासपुर:- 46वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक मलय टिकादार, डीडीजी, नागपुर एवं हैदराबाद जोन के मुख्य आतिथ्य व डाॅ पी एस मिश्रा सीएमडी एसईसीएल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक मनोज प्रसाद एवं निदेशक तकनीकी एस के पाॅल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

इस दौरान सीएमडी एसईसीएल ने मिशन नाचिकेता के जरिए कंपनी के कार्यबल का बेेहतर नाॅलेज, ट्रेनिंग तथा निरंतर अपडेट करने की दिशा में कार्य करने का मूल मंत्र दिया। आगे उन्होने अपने उद्बोधन में कहा – एसईसीएल में शून्य क्षति लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा करने का आश्वासन उन्होने दिया। सदन से प्राप्त सुझावों को अमल लाने की बात कही। क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करें। उत्पादन के बढते लक्ष्य के साथ नई टेक्नाॅलाॅजी को भी अपनाना है तथा सर्वोपरि रूप से हमें सुरक्षित कार्यस्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है साथ ही साथ सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक साधन, सुविधाएं, प्रशिक्षण व कार्यप्रणाली का ज्ञान सुनिश्चित करना है।

 

बैठक में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य आनदं मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), कमलेश शर्मा (इंटक), इंद्रदेव चैहान (सीटू), संजय सिंह (बीएसएस), जी एस प्रसाद (सीएमओएआई) ने खान सुरक्षा मानकों तथा संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे।

बैठक में देव कुमार, निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर, वीर प्रताप निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़, अशोक कुमार निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, विकास गोविन्द राम मेशराम, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), उमेश क कुमार साहू, उप निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी), अनिल टोप्पो, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), एस पुट्टूराजू, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), बीपी सिंह निदेशक खान सुरक्षा, एन जी फूले निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी, एस भाईसारे निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी), आर टी मानडेकर निदेशक खान सुरक्षा, नितिन कमलाकर राऊत उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), सिंधु कुमार उपाध्याय, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), विजय भास्कर उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) सहित क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (का/प्रशा) ए के सक्सेना सहित विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। बैठक में श्रमशक्ति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, सुरक्षा संबंधी जागरूकता में बढ़ोत्तरी, खान निरीक्षण सहित खान सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

पढ़ें   केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे रायपुर, कहा -प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार जनता का मिला आशीर्वाद; तीसरा बजट गरीबों को सहायता देने, MSME को बढ़ावा देने वाला बजट रहा

बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्जवलन से शुरू हुआ उपरांत पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रमवीरों जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत पश्चात समस्त उपस्थितों द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया। बैठक में सभी आगन्तुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत सम्बोधन ए के तिवारी महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) ने देते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

Share

 

 

 

 

 

You Missed