प्रमोद मिश्रा, रायपुर/ बिलासपुर | 6 जुलाई, 2022
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बिलासपुर के युवा सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करके शहर और प्रदेश का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब नाम जुड़ चुका है विकास चौहान का। न्यायधानी बिलासपुर के विकास चौहान ने शेरु क्लासिक आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर परिवार, समाज, शहर और राज्य का नाम गौरवान्वित कराया है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य, खेल एवं फिटनेस महोत्सव (आईएचएफएफ)- 2022 शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हुआ, जिसमें भारत और दूसरे देशों के 600 एथलीट व 150 फिटनेस ब्रांड, उद्योग और व्यवसाय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था।
स्वर्ण पदक जीतकर विकास ने लहराया परचम
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए तीन दिवसीय महोत्सव की मुख्य विशेषताएं देश की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप ‘शेरू क्लासिक’ और ‘ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन टूर्नामेंट’ है। शेरू क्लासिक प्रो क्वालिफायर प्रतियोगिता के जरिये भारत के बॉडीबिल्डरों को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (आईएफबीबी) की ओर से प्रो-कार्ड अर्जित करने का मौका मिला।
वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विकास चौहान ने राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने शेरु क्लासिक आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। विकास चौहान की इस कामयाबी पर उनके पूरे परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।