देश की नजर आज दो ‘राहुल’ पर : एक तरफ ED दफ्तर पहुँचे राहुल गांधी, होगी लंबी पूछताछ, दूसरी तरफ राहुल को बचाने रेस्क्यू जारी, कुछ घण्टे में बोरवेल से बाहर निकल सकता है राहुल

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली/रायपुर, 13 जून 2022

देश में आज की सभी निगाहें दो राहुल पर टिकी हैं । एक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी हैं, जिनकी आज ED के सामने पेशी होने वाली है । जानकारी के मुताबिक राहुल, ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं । जहां ED के अधिकारी राहुल गांधी से लंबी पूछताछ करने वाले हैं । वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में फंसे राहुल साहू पर सभी की निगाहें टिकी हुई है ।

 

 

 

ED के सामने पेश होंगे राहुल गांधी : रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल दिल्ली में राहुल गांधी संग जाएंगे ED दफ्तर, प्रियंका गांधी पहुँची राहुल के घर

https://media24news.in/?p=30064

 

दरअसल, पिछले 63 घंटे से राहुल साहू बोरवेल में फंसा हुआ है, जिस को बचाने के लिए लगातार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल, जिला प्रशासन के साथ सरकारी अमला लगा हुआ है । खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे घटनाक्रम के ऊपर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं । मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों को समझा रहे हैं की राहुल को सकुशल बाहर निकालना है । इसलिए, सभी मशीनों का प्रयोग सोच समझ कर किया जाए जिससे राहुल को कोई परेशानी ना हो । अब देखना होगा कि देर तक राहुल गांधी कार्यालय में पूछताछ के बाद आगे क्या कुछ फैसला लेगी । वहीं दूसरी ओर राहुल साहू कब बोरवेल से कितनी जल्दी बाहर आता है, देखने वाली बात होगी ।

61 घंटे से राहुल को बचाने रेस्क्यू : चट्टान ने बढ़ाई रेस्क्यू टीम की परेशानी, 10 फ़ीट टनल खोदने में अभी और लगेगा वक्त, पढ़ें राहुल से जुड़ी ताजा जानकारी

पढ़ें   वन मंत्री केदार कश्यप ने सोनारपाल में सुनी मन की बात, कहा-  वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत

https://media24news.in/?p=30055

Share