प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली/रायपुर, 22 जून 2022
एक तरफ राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिनों तक पूछताछ की ,तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से सभी कांग्रेसी विधायक नई दिल्ली पहुँच गए । सीएम भूपेश बघेल पिछले चार दिनों से नई दिल्ली में है और ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे हैं । दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में पांचवें दिन मंगलवार को 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी । केरल के वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईडी कार्यालय में पांच दौर की हुई पूछताछ में कुल 54 घंटे बिताए और जांचकर्ताओं ने उनसे कई सत्रों में पूछताछ की और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया ।
फिलहाल, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए नया समन जारी नहीं किया गया है । अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम अभी के लिए राहुल गांधी से पूछताछ पूरी कर ली गई है ।
सोनिया गांधी की कल होगी पेशी
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी को कल यानी गुरुवार को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है । इधर, सोनिया गांधी की पेशी से पहले भी कांग्रेस सरकार पर हमला करने को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने तमाम कांग्रेसी विधायकों के साथ दिल्ली में डटे हुए हैं । भूपेश बघेल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं । राजस्थान के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और जयराम रमेश ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें जयराम रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस ने 2 अक्टूबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की घोषणा की थी । बीजेपी और मोदी सरकार की इस पर क्या प्रतिक्रिया थी.’ उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ कहती है, तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ‘राहुल तोड़ो’ की कोशिश कर रहे हैं । यह एक साजिश है. जिसमें ‘सोनिया गांधी तोड़ो’, ‘राहुल तोड़ो’, ‘कांग्रेस तोड़ो’ की कोशिश की जा रही है.’