मां काली पर विवादित बयान : महुआ मोइत्रा के खिलाफ दर्ज की गई FIR, CM शिवराज बोले : “देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं”

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

बर्रु रिपोर्ट

मध्यप्रदेश, 06 जुलाई 2022

मां काली ओर विवादित बयान देने काली महुआ मोइत्रा के खिलाफ मध्यप्रदेश में FIR दर्ज की गई है । दरअसल, देवी काली पर विवादित बयान देने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा मच रहा है। उनकी अपनी ही पार्टी तृणमूल ने बयान से पल्ला झाड़ लिया है। कहा कि इस बयान से लेना-देना नहीं है। सांसद महुआ के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने केस दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहन किया जाएगा।

 

 

 

इन सबके बीच महुआ मोइत्रा ने तृणमूल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। एक ट्वीट भी किया कि वे देवी काली की उपासक हैं। वे पुलिस और गुंडों से डरने वाली नहीं हैं। उधर, बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर महुआ का बयान गलत है, तो नूपुर शर्मा की तरह उनके खिलाफ भी ममता बनर्जी लुकआउट नोटिस क्यों नहीं जारी करवा रही हैं?

पोस्टर विवाद से जुड़े दो बड़े बयान…

1. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई – पोस्टर रिलीज होने के बाद बढ़ता विवाद देख लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाऊंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो मैं वह भी दे दूंगी।

2. TMC सांसद महुआ मोइत्रा – काली के कई रूप हैं। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई परेशानी नहीं है। कई जगह देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है। कुछ स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ी में एम.ए. करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पीएससी व व्यापम के माध्यम से जल्द होगी भर्तियां : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल