छत्तीसगढ़ : बाल संप्रेक्षण गृह से 9 बालक फरार, गार्ड की बुरी तरह से पिटाई कर भागे बालक

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ पुलिस जुटी मामले की जांच में

■ गॉर्ड को बुरी तरह से पिटाई कर छीना चाबी

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

दंतेवाड़ा, 07 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधारगृह से 9 बाल अपराधी फरार हो गए है। पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाल अपराधियों ने गार्ड जेलाराम को बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद उससे चाबी छीन कर ताला खोला और भाग गए। रात एक बजे की करीब इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल मौके पर एएसपी, डीएसपी और टीआई के साथ पूरा पुलिस बल मौजूद है। अधिकारी वारदात पर गहराई से पड़ताल करने में लगे हुए हैं।

इधर, इस मामले को लेकर अभी अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस मामले पर कोई कुछ नही बोलना चाहता है। सूत्र बता रहे हैं कि गंभीर मामलों के ये सभी आरोपी है। इसमें दो नक्सल अपराधों में और 1 चोरी के अपराध में संलिप्त हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही सभी बाल अपराधियों को पकड़ कर बाल सुधारगृह भेजेगी ।

रात करीब एक बजे दो बाल अपराधियों ने गार्ड जेला राम से कहा कि बाथरूम जाना है। इस पर उसने जाने की इजाजत दे दी। जैसे ही उसने ताला खोला पीछे से सात और बाल अपराधी उस पर टूट पड़े। उसे लात घूंसों से जमकर पीटा। जेला राम को खुली धमकी दी यदि चाबी नहीं दोगे तो मार डालेगें । जेला राम को बुरी तरह से पीटा और चाबी छीन ली। सभी आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए।

Share
पढ़ें   उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम में होंगे शामिल, औद्योगिक वृद्धि, आम चुनौतियों जैसे विषयों पर होंगी चर्चा