प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 01 सितंबर 2022
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । दरअसल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री नशामुक्ति कार्यक्रम में आम लोगों को नशा से बचने की सीख देने गये थे। लेकिन मंच से भाषण देते देते मंत्री जी के बोल ही बदल गये और उन्होने शराब में कितना पानी मिलाया जाये इसकी जानकारी देना शुरू कर दी। मंत्री जी यही नही रूके उन्होने नशा मुक्ति के कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद झगड़ा कराते और एक कराती मधुशाला, लेकिन इसमें भी आत्मनियंत्रण होना चाहिए।
आपको बताते चले कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंग टेकाम मंगलवार को बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर में पुलिस विभाग के नशामुक्ति के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। नशा मुक्ति कार्यक्रम में एसपी और कलेक्टर के साथ ही स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे। नशामुक्ति कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जी ने लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। इसके बाद जब बात की आई तो मंत्री जी ने शराब के गुण-दोष को बताना शुरू किया गया।
#chhattisgath : नशामुक्ति के कार्यक्रम में गए मंत्री जी ने कहा – 'मंदिर मस्जिद बैर कराती, एक कराती मधुशाला'@Drpremsaisingh pic.twitter.com/VPPqAmcVHa
— Media24 News Channel (@media24newsrpr) September 1, 2022
मंत्री जी ने शराब के बारे में बताते हुए कहा कि दारू का मतलब डी होता हैं। शराब में यदि पानी मिलाएंगे, तो उसमें डायल्यूशन, पतला करने की प्रक्रिया होना चाहिए। कितना डायल्यूशन हो.. जितना हो सकता है उतना हो । फिर उसमें ड्यूरेशन होना चाहिए। ये नहीं की एक बार में ही घट-घट कर मार दिए। मंच से मंत्री जी का बयान सुनकर लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि मंत्री जीं शराब का गुण बताने आए हैं या नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने।
बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर मंत्री टेकाम ने कहा कि अच्छी सड़के बनती है, तो सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है । लेकिन, अगर सड़क खराब हो तो दुर्घटना कम होती है ।