प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 05 सितंबर 2022
एशिया कप के सुपर4 के गेम में जरूर भारतीय टीम पाकिस्तान से 5 विकेट से हार गई हो, लेकिन भारतीय टीम की फाइनल में जाने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम है । सभी टीमों को एक-एक मैच सभी के खिलाफ खेलना है । ऐसे में अगर भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देता है, तो एक बार फाइनल में पाकिस्तान के साथ भारत की भिड़त देखने को मिल सकती है । लेकिन, इसके लिए पाकिस्तान का भी दोनों देशों के विरुद्ध होने वाले मैचों को जीतना पड़ेगा ।
भारतीय टीम के प्रशसंकों को निराश होने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है । क्योंकि भारतीय टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुँचने और पाकिस्तान को हराने का भरपूर मौका है । दरअसल, आईसीसी ने एशिया कप का शेड्यूल ही ऐसा बनाया है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़त तीन बार हो । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईसीसी द्वारा जारी मैचों के शेड्यूल को देखने से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान और भारत को न तो एक ग्रुप में रखा गया और न ही अलग-अलग ग्रुप में । आईसीसी ने इस बार सुपर 4 के बाद ग्रुप में किसी भी टीम को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा नहीं ।
खैर आप क्रिकेट के चाहने वाले हैं और यदि भारत और पाकिस्तान के एक और थ्रीलर का इंतजार है, तो अगले रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम एक-दूसरे के खिलाफ फाइनल में खेलते दिख जाएगी ।