खत्म नहीं हुई उम्मीद : PAK से हार के बाद भी भारत पहुँच सकता है एशिया कप के फाइनल में, एक बार फिर फाइनल में भीड़ सकते हैं पाकिस्तान और भारत, कैसे पढ़िये?

Exclusive Latest खेल बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 सितंबर 2022

एशिया कप के सुपर4 के गेम में जरूर भारतीय टीम पाकिस्तान से 5 विकेट से हार गई हो, लेकिन भारतीय टीम की फाइनल में जाने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम है । सभी टीमों को एक-एक मैच सभी के खिलाफ खेलना है । ऐसे में अगर भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देता है, तो एक बार फाइनल में पाकिस्तान के साथ भारत की भिड़त देखने को मिल सकती है । लेकिन, इसके लिए पाकिस्तान का भी दोनों देशों के विरुद्ध होने वाले मैचों को जीतना पड़ेगा ।

 

 

 

भारतीय टीम के प्रशसंकों को निराश होने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है । क्योंकि भारतीय टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुँचने और पाकिस्तान को हराने का भरपूर मौका है । दरअसल, आईसीसी ने एशिया कप का शेड्यूल ही ऐसा बनाया है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़त तीन बार हो । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईसीसी द्वारा जारी मैचों के शेड्यूल को देखने से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान और भारत को न तो एक ग्रुप में रखा गया और न ही अलग-अलग ग्रुप में । आईसीसी ने इस बार सुपर 4 के बाद ग्रुप में किसी भी टीम को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा नहीं ।

खैर आप क्रिकेट के चाहने वाले हैं और यदि भारत और पाकिस्तान के एक और थ्रीलर का इंतजार है, तो अगले रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम एक-दूसरे के खिलाफ फाइनल में खेलते दिख जाएगी ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना का बड़ा असर: 62 मोबाइल यूनिट से 9 महीने में 8 लाख से ज्यादा पीवीटीजी हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच, सिकलसेल से लेकर टीबी तक पर फोकस