4 Apr 2025, Fri 7:28:02 AM
Breaking

CG में शिक्षकों से प्रताड़ित होकर छात्र ने की आत्महत्या! : स्कूल से आने के बाद फांसी के फंदे से झूला छात्र, सुसाइड नोट में शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

■ पुलिस कर रही मामले की जांच

■ शिक्षा विभाग की टीम भी मौके पर

प्रमोद मिश्रा

 

सारंगढ़, 20 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ के नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने जब छात्र को फंदे पर लटकते देखा तो तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिली है। इसमें मृतक छात्र ने दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतक का नाम 15 वर्षीय विशाल केवट बताया जा रहा है, जो शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला में पढ़ता था। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

स्कूल में छात्र की शिक्षकों के साथ हुई थी कहा सुनी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को विशाल अपने स्कूल में परीक्षा दिलाने गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर शिक्षकों के साथ उसकी कहा सुनी हुई। फिर विशाल घर लौटा और देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक साहू सर और नारंग सर पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। विशाल ने सुसाइड नोट में अपने आत्महत्या करने का कारण इन दोनों शिक्षकों के ऊपर लगाया है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचे हुए हैं और पूरी जांच के बाद शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

पढ़ें   कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर परिजनों की सहमति से कोविड-19 के मृतकों का अंतिम संस्कार
मौके से बरामद सुसाइड नोट
Share

 

 

 

 

 

You Missed