अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कर्नाटक की मुख्य सचिव से मुलाकात कर दिया आमंत्रण, 01 नवंबर से राजधानी में होगा भव्य आयोजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 01 से 03 नवंबर तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है । प्रदेश के संसदीय सचिव और विधायक अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के मेहमानों को निमंत्रण भी दे रहे हैं । इसी कड़ी में संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने कर्नाटक की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा से मुलाकात कर कर्नाटक सरकार को आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया है । मुख्यसचिव ने निश्चित ही छत्तीसगढ़ आने का भरोस दिलाया । आपको बताते चले की इस बार राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन एक साथ हो रहा है ।
कर्नाटक में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चंद्रदेव राय के साथ विधायक आशीष छाबड़ा, IAS हेमंत नंदनवार सहित अन्य शामिल रहें ।

 

 

 

Share
पढ़ें   न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम : पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी में चला प्रशिक्षण कार्यक्रम, न्यायाधिपति रमेश सिन्हा बोले : "न्यायाधीशों को अच्छे प्रबंधन के कौशल को विकसित करने के साथ ही तकनीकी रूप से निपुण होना चाहिए"