12 May 2025, Mon 1:06:52 PM
Breaking

रामशंकर साहू को मिली कर्मकार मंडल में जगह : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशंकर साहू बने असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के सदस्य, कांग्रेसियों ने जताया CM का आभार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ में मंडल और आयोग के गठन में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है । ये ऐसे कार्यकर्ता हैं जो काफी लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं । ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहचाना और अपनी सरकार में जगह दी है । बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत टुण्डरा से रामशंकर साहू को असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है । रामशंकर साहू लंबे समय से कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता है । रामशंकर साहू जब टुंड्रा ग्राम पंचायत था, तब 3 बार पंच और नगर पंचायत बनने के बाद 2 बार पार्षद एवं 3 बार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति टुण्डरा के सदस्य भी रह चुके हैं ।

 

रामशंकर साहू की नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है । क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश शर्मा, योगेंद्र विमल देवांगन, संतोष थवाईत, रमेश वैष्णव,बलराम श्रीवास, श्रीकांत देवांगन, सहित क्षेत्र के कांग्रेसियो ने बधाई दिया है ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: न्यू व्हीकल एक्ट के विरोध में स्ट्राइक का असर, पेट्रोल पंप पर लगी लोगों की लंबी लाइन

 

 

 

 

 

You Missed