26 Apr 2025, Sat
Breaking

ओम माथुर ने बोला राज्य सरकार पर हमला : ओम माथुर ने कहा – ‘भूपेश बघेल को कांग्रेस में अहमद पटेल बनने की कोशिश नही करनी चाहिए….टिकट में युवाओं को तरजीह देगी बीजेपी….’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2022

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं । आज बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पिछले दो दिनों से तमाम मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक ली गई है । ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस कोई हमारे लिए चुनौती नहीं है । ओम माथुर ने कहा कि जो काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में किया है उसका फायदा जरूर मिलेगा ।

 

चुनौती वाले बयान पर कायम है ओमप्रकाश माथुर..ओपी माथुर ने फिर कहा की यहां कोई चुनौती नही है..सरकार ने इस प्रदेश में लूट मचा रखी है..उत्तरप्रदेश का मैं प्रभारी था उस समय सिर्फ 44 सीट थी..बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है..अभी भी मैं कह रहा हु कोई चुनौती नही है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीजेपी नेताओं को छुटभैया नेता बताये जाने वाले बयान पर ओपी माथुर ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी समझे यह उनका अधिकार है..क्या है क्या नही समय बताएगा..फलते फूलते परिवार में इस प्रकार की चीजें होती रहती है..भूपेश बघेल कांग्रेस में अहमद पटेल बनने की कोशिश नही करनी चाहिए..भाषा मे मर्यादा रखनी चाहिए । धर्मान्तरण के मामले में ओपी माथुर का कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस हमको डायरेक्ट चुनाव में नही हरा सकती..यहां धर्मान्तरण की घटना हो रही है..जनता सब समझ चुकी है ।

आरक्षण के मामले पर माथुर ने कहा कि कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से यह कर रही है..मामला कोर्ट का है..कांग्रेस का अधिकार है हमारे बारे में कुछ भी कहने का लेकिन आने वाले समय में जनता सब बताएगी । चुनाव में युवाओं को तरजीह देने पर माथुर ने कहा कि हमने हर जगह युवाओ को मौका दिया गया है..यहां भी यह प्रयोग लागू होगा..कोई भी अपने आप को प्रत्याशी समझकर काम न करे ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब का कहर: जांजगीर-चांपा में दो की मौत, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

 

 

 

 

 

You Missed