28 Apr 2025, Mon 1:54:29 AM
Breaking

CG में ठंड बढ़ने से बदला स्कूलों इन टाइम टेबल : बढ़ते ठंड की वजह से स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

◆ कड़ाके की ठंड की वजह से बदला टाइम टेबल

■ कलेक्टर ने जारी किया आदेश

प्रमोद मिश्रा

 

सूरजपुर, 01 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण स्कूली बच्चों को सुबह स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बच्चों की समस्याओं को देखते हुए कई जिलों के कलेक्टर स्कूल के समय सारणी में बदलाव कर रहे हैं । अब सूरजपुर जिले में भी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है ।

सूरजपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  इफ्फत आरा ने जिले के समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार अब दो पाली में संचालित होने वाली स्कूल प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक की कक्षाएं प्रात 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा शनिवार को अपराह्न 12.45 से सायं 4.15 तक तथा द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 12.45 से सायं 4.15 तक एवं शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तक शालाएं संचालित होंगी। इसी प्रकार एक पाली वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9.45 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक संचालित होगी।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ पुलिस के 10 एएसपी और डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग, जानिए

 

 

 

 

 

You Missed