CG में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप : छात्रा ने लगाया आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रा का आरोप – ‘….फेल करने की धमकी देता था शिक्षक..’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 दिसंबर 2022

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है और इस मामले में महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि ASP चंचल तिवारी ने की है।

 

छात्रा का आरोप है कि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर उससे अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं शिकायत करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है। ASP चंचल तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। खबर लिखे जाने तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

Share
पढ़ें   सहकारी निरीक्षक एवं सहकारिता विस्तार अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी