भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला : वनडे और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह चोट के कारण बाहर, रायपुर में 21 जनवरी को होगा मुकाबला

Exclusive Latest खेल छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 14 जनवरी 2022

भारत एयर न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है । एक बार चोट के कारण जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है । BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है । बता दें कि भारत को 18 जनवरी से 1 फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है । टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से 22 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है ।

 

 

 

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली BCCI की नई सेलेक्शन कमिटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया है । BCCI की नई सेलेक्शन कमिटी ने इसके अलावा 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया है ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक ।

T20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार ।

पढ़ें   महिलाओं के मुद्दों पर BJP महिला मोर्चा ने निकाला पैदल मार्च...रायपुर में किया प्रदर्शन...महतारी हुंकार रैली से पहले BJP का बड़ा प्रदर्शन

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले:

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद

दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर

तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच, 27 जनवरी,  शाम 7.00 बजे, रांची

दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ

तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले:

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर

दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली

तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला

 

चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई

दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई

रायपुर में भी होगा मैच

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा । यह पहला मौका होगा जब रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा । इस मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । मैच की सारी टिकट सिर्फ 4 घण्टे में ही बिक गई थी । आपको बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम 21 जनवरी को रायपुर में आमने-सामने होंगी ।

पढ़ें   Chhattisgarh CBI Raid: राज्य में बैन के बाद कैसे पड़ा CBI का छापा? जानें क्या है 54 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का मामला

 

Share