2 Apr 2025, Wed 3:26:22 AM
Breaking

CG में मानवता शर्मसार : युवक कर रहा था बछड़े से गलत काम, CCTV में कैद हुई वारदात, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

• हिंदू संगठनों में भारी रोष

• पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग

प्रमोद मिश्रा

 

बालोद, 28 फरवरी 2023

बालोद जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर गौ सेवकों सहित हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है दरअसल यह वीडियो बालोद शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र का है और इस वीडियो में एक युवक बछड़े के साथ शारीरिक संबंध बनाते देखा जा रहा है इस सामाजिक बुराई घिनौने कृत्य का वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया इससे पहले कुछ लोगों ने युवक को ऐसा हरकत करते देखा फिर चलाए तो वह युवक भागने लग गया अब विश्व हिंदू परिषद के युवक इसे ढूंढ रहे हैं और थाने में भी शिकायत की जा रही ही।

लोगों को देखकर भगा युवक

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि यहां पर लोगों के अश्लील हरकत करने वाले युवक को देखकर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे लेकिन युवक आसपास के लोगों को आते देख कर वहां से भाग गया अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो गया उसे इत्र के लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि युवक को पकड़ने की लगभग 2 घंटे तक कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

क्या कहते हैं कानून के जानकर

बालोद जिले के अधिवक्ता दीपक सामटकर ने बताया कि यह घटना नैतिक सामाजिक धार्मिक मूल्यों में भी घिनौना अपराध है कानून में इसके लिए आईपीसी की धारा 377 के मुताबिक जो कोई भी किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ प्रकृति की व्यवस्था के खिलाफ सेक्स करता है, तो इस अपराध के लिए उसे 10 वर्ष की सजा या आजीवन कारावास से दंडित किए जाने का प्रावधान है साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी धाराएं लगाई जायेगी।

पढ़ें   जल्द शुरू होगा सगनीघाट और सिल्लीघाट के बीच बन रहे नए पुल पर आवागमन: पुल का 95 प्रतिशत काम पूरा, 14 करोड़ रुपए की लागत से शिवनाथ नदी पर बन रहा पुल

शहर में आक्रोश

पूरी घटना को लेकर पूरे बालोद शहर में आक्रोश है और यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है पूरे शहर में इस युवक को ढूंढने की तैयारी शुरू हो गई है भाई थाने में भी आज शिकायत की जाएगी विशेष रूप से हिंदू संगठनों और यह गौ सेवकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और इस सीसीटीवी फुटेज को लेकर आज थाने में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी।

मानवता हुई शर्मशार

विश्व हिंदू परिषद के संयोजक उमेश सेन एवं सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि यह मामला पूरी तरह घिनौना है गाय को हमारी तरफ से हैं और कुछ लोग इस तरह की हरकत करते हैं जो कि सर्वथा अनुचित है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठन ऐसे कृत्यों का घोर विरोध करता है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे इस में पूरे मानव समाज को शर्मसार कर रख दिया है यह एक मानवीय गलती नहीं बल्कि घिनौना अपराध है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed