प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 अप्रैल 2023
पूरे देश में हिंदू राष्ट्र को लेकर छिड़ी बहस के बीच रायपुर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उसपर कुछ कहना संभव नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं।’
साथ ही उन्होंने साईं बाबा को लेकर दिए गए पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के बयान का समर्थन किया और कहा कि ‘साई बाबा को लेकर दिए गए बयान का हम समर्थन करते हैं’
हाल में पाठ्यक्रम में हुए बदलाव पर शंकराचार्य ने कहा कि ‘शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है।’ दरअसल वो इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवास में आए हुए हैं।
NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए,तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद