छापेमारी जारी:संदिग्ध स्थिति में होटल से युवती के साथ अंबिकापुर का साबिर अंसारी पकड़ाया

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

गढ़वा, 30 अप्रैल 2023

जिले में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। आज कुछ हिंदूवादी संगठनों की सूचना के बाद गढ़वा पुलिस ने शहर के आदर्श होटल में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके साथ एक हिंदू युवती को भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक का नाम साबिर अंसारी है। वह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का रहने वाला है।

 

 

 

29 अप्रैल को वह गढ़वा कोर्ट में उक्त हिंदू लड़की से शादी करने वाला था। इसी बीच बजरंग दल व योगी सेना के पदाधिकारियों को उसके होटल में रुके होने की जानकारी मिल गई। जिसकी सूचना उक्त लोगों ने गढ़वा थाना को दी। गढ़वा थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदूवादी संगठन बजरंग दल की सूचना पर की गई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि उक्त युवक फर्जी पहचान पत्र के जरिए होटल में रूम बुक किया था। उसकी उम्र ओरिजिनल आधार कार्ड में कुछ और था, जबकि होटल बुक करने वाला आधार कार्ड में उसकी उम्र कुछ और था। साबिर ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वह एक शादी समारोह में पानी का बोतल देने आया था। उसी दौरान जसपुर की उक्त हिंदू युवती से उसकी मुलाकात हुई।

मुलाकात के बाद इन दोनों के बीच संपर्क बढ़ता गया। साबिर ने बताया कि वह शादी करने की नियत से 27 अप्रैल को घर से भगा कर गढ़वा लेकर आया था। 27 अप्रैल की रात्रि गढ़वा पहुंचने के बाद वह खुद अपने चाचा के यहां झलुआ गांव में रुका था। 28 तारीख की सुबह युवती को लेकर होटल आदर्श पहुंचा। जहां उसे होटल के संचालक के द्वारा कहा गया कि तुम्हें दो रूम लेना होगा। होटल के संचालक के द्वारा उसे दो रूम लेने की बात कह कर 4000 किराया बताया।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इतनी ट्रेनें रद्द, लिस्ट में शामिल हैं ये गाड़ियां, यहां देखें सूची

युवक तैयार हो गया और होटल आदर्श में आमने-सामने दो कमरा बुक कराया। साबिर ने बताया कि 29 तारीख को गढ़वा कोर्ट में वह शादी करने वाला था, लेकिन इसकी भनक विभिन्न हिंदू संगठनों को लग गई। युवती ने बताया कि वह अपना नाम बदलकर हिंदू लड़का बता कर हमसे दोस्ती किया था। युवक के बैग से मिले सामान के कारण उसकी स्थिति संदिग्ध बनी हुई है।

गिरफ्तार युवक साबिर के बैग से दर्जनों सीम, बुर्खा, टोपी, बैच, कागज में लिखे हुए दर्जनों नंबर, एक पेज में अन्य भाषा का हिंदी अनुवाद किया हुआ पेपर सहित दर्जनों लड़कियों के फोटो उसके बैग में मिले हैं।

Share