4 Apr 2025, Fri 11:13:54 PM
Breaking

CM भूपेश बघेल का बीजेपी सरकार पर तंज : CM ने ट्वीट कर कसा बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर लिखा – ‘घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मई 2023

नई दिल्ली के जंतर मंतर में कल देर रात हुए घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया है । दरअसल, कल देर रात जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बबीता फोगाट के साथ धरने पर बैठे अन्य पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिली थी ।

 

पहलवानों ने आरोप लगाया था कि पुलिस वालों ने उनके साथ बदतमीजी, गाली गलौज के साथ मारपीट भी की है । मारपीट से 2 पहलवानों के सिर पर भी चोट आई है । इस मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते मामले में राजनीतिक गेंदबाजी भी तेज हो गई ।

आज सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?

 

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, पत्थरों और लाठी डंडों जुआरियों ने की मारपीट की

 

 

 

 

 

You Missed