प्रमोद मिश्रा
नई दिल्लीः04 मई 2023
देशभर में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति पनप रही है। अब शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ देखी जा रही है। अगर आपने सोना खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।
जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के रेट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन वीरवार सुबह सोने के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही 4 मई (गुरुवार) को 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 61,640 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,650 रुपये दर्ज की गईथी। आप सोना खरीदना चाहते हैं तो देश के बड़े शहरों में 22 से 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट जानना होगा, जिसके लिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ लें।
सोना खरीदने से पहले आपको देश के विभिन्न शहरों में 22 से 24 कैरेट वाले रेट का जानना होगा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वीरवार कोक 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 62,240 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 57,060 रुपये दर्ज किया गया।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 61,790 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का दाम 56,650 रुपये दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल की कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 61,640 रुपये दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,500 रुपये रहा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 61,640 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 56,500 रुपये रहा।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 61,640 रुपये रहा। साथ ही 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 56,500 रुपये रहा। बीते 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट सोने का दाम 10 ग्राम (24 कैरेट/22 कैरेट)का इजाफा दर्ज किया गया।
जल्द जानें मिस्ड कॉल सोने का ताजा रेट
देशभर में आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के बाद आपको मैसेज के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी।