कांग्रेस नेता पर हुआ जानलेवा हमला,सभापति प्रमोद दुबे सहित बड़े नेताओं ने की एसएसपी से कड़ी कार्यवाही की मांग

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, रायपुर 05 मई 2023

रायपुर शहर के एक कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ। कुछ पुराने बदमाशों ने रास्ता रोकर नेता से लूटपाट करने की कोशिश की और चाकू से वार कर दिया। गुरुवार को इस मामले में शिकायत लेकर कांग्रेस नेताओं ने SSP प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात की। इस कांड के बाद शहर के कांग्रेस नेताओं ने सख्त अंदाज में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुरानी बस्ती थाना इलाके के शांति चौक के पास ये कांड देर रात हुआ। कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर अपनी पत्नी, भतीजों और अन्य परिजनों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी इनकी कार के पास एक बाइक चलने लगी। बाइक पर दो लड़के सवार थे। इनमें से एक ने कार के शीशे पर जोरदार डंडा मारा। हड़बड़ाकर कांग्रेस नेता ने गाड़ी रोकी। सुरेश ठाकुर ने बताया कि उस हमलावर ने मेरे गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया, मुझे चाकू मारा मैने बचने का प्रयास किया तो चाकू कान के पास लगा। वो कह रहा था कि जो है तेरे पास सब दे, लोगों की भीड़ लगने लगी तो बाइक सवार वहां से भाग गए थे। इसके बाद हम थाने गए और शिकायत दी।

 

 

 

शहर का बुरा हाल
इस कांड के बाद गुरुवार को सभापति प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा और शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गिरिश दुबे SSP से मिलने पहुंचे। प्रमोद दुबे ने इस मामले पर कहा- सुरेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी के अहम पदों पर रहे हैं, उनके साथ अमानवीय घटना हुई। राजधानी में अशोभनिय घटना हुई है, अगर राजधानी, हमारा शहर गुंडे-बदमाशों के चंगुल में फंसा तो कोई माई-बाप नहीं बचेगा। इसलिए SSP से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इलाके का डॉन है हमलावर
कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर ने बताया कि हमलावर के बारे में स्थानीय युवकों से पूछा तो पता चला कि उसका नाम इम्मू है, वाे यही सब करता है। इस इलाके का डॉन बनता है। उसके साथ भोलू यादव नाम का बदमाश भी था। ये दोनों इलाके के पुराने बदमाश हैं, जिस तरह बीच सड़क पर कार को रोककर इन्होंने हमला किया उससे जाहिर है कि पुलिस का इनमें खौफ नहीं। फिलहाल इनके खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 427-IPC, 506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Share
पढ़ें   न्योता भोज में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल : बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना