मुंबई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस लगातार आगे चल रही है। कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है। इसी बीच कांग्रेस सत्ता बनाने की पहल में जुट गई है। कांग्रेस के दफ्तरों में जश्न का माहौल है। रुझानों के साथ ही बीजेपी को विपक्षी पार्टियां निशाना बनाने लगी हैं। संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि बजरंगबली का गदा बीजेपी को ही पड़ गया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने बीजेपी को लात मारी है।प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया। इन दोनों नेताओं ने कर्नाटक में रोड शो और जनसभाएं कीं। हालांकि स्टार प्रचारकों और सारी व्यवस्थाओं को दांव पर लगाने के बावजूद बीजेपी को कर्नाटक में अपेक्षित सफलता मिलती नहीं दिख रही है। इसी पर संजय राउत ने पीएम और अमित शाह को निशाने पर लिया है।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार मिलेगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा। संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में श्रीराम और बजरंगबली सत्य के पक्ष में आ गए।
बीजेपी पर पड़ी गदा’
संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी हार को देखते हुए बजरंगबली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई।
‘अमित शाह और मोदी की हार’
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सांसद संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की हार हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम और गृहमंत्री को इस हार को स्वीकार करना चाहिए। संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र की कहानी काम आई है।
संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने खोके सरकार के लोगों को लात मारी है
सिद्धारमैया बनाम सोमन्ना
कर्नाटक की वरुणा विधानसभा सीट हॉट सीटों में है। इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी सरकार के मंत्री सोमन्ना से है।
कांग्रेस में तोड़फोड़ करने की जुगत में बीजेपी’
संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत बीजेपी की हार नहीं, मोदी और शाह की हार है। इन दोनों नेताओं ने कर्नाटक में डेरा डाल रखा था। वे हर चुनाव में अपना डेरा जमाते हैं। लेकिन फिर भी कर्नाटक के लोगों ने मोदी और शाह का विरोध किया। कर्नाटक की जनता बीजेपी के दबाव के आगे नहीं झुकी। संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी देख रही है कि हारने के बाद भी तोड़-फोड़ से कुछ हो सकता है या नहीं।