Jalandhar By-election Results 2023: कांग्रेस के गढ़ में AAP ने बनाई बढ़त, BJP ने SAD को पछाड़ा, जानें अबतक किसे मिले कितने वोट?

National

प्रमोद मिश्रा, 13 मई 2023

Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है. मतगणना के शुरुआती रुझान आम आदमी पार्टी के लिए खुशी लेकर आए हैं. आप के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. जालंधर लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस इस सीट पर 1999 से लगातार जीत दर्ज करती आई है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी का आगे रहना कांग्रेस के लिए टेंशन खड़ी करने वाला है.


कब तक किसे मिले कितने वोट?

आम आदमी पार्टी को 10 बजे तक 103203 से ज्यादा वोट मिले है. वहीं कांग्रेस 866246 से ज्यादा वोटों से दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल 56150 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि अकाली-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को अभी तक 50184 वोट मिले हैं.

पिछले 4 बार से जीत रही है कांग्रेस

जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. पिछले 4 बार से लगातार कांग्रेस यहां से जीत रही है. ऐसे में कांग्रेस के आगे गढ़ बचाने की चुनौती है. हालांकि कांग्रेस को चुनाव प्रचार में यहां केंद्रीय नेताओं का कोई साथ नहीं मिला. कांग्रेस हाईकमान कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बिजी रहा और कोई बड़ा नेता जालंधर में प्रचार करने तक नहीं आया.


आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर

जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर है. पंजाब में सरकार होने के बावजूद संगरूर संसदीय उपचुनाव में आप को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में अब आप के लिए जालंधर लोकसभा सीट को एक कसौटी के तौर पर देखा जा रहा है, जो पिछले साल संगरूर संसदीय उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस से यह सीट छीनने की कोशिश करेगी. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए उन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने कई रैलियां और रोड शो किए है.


BJP ने SAD को पछाड़ा

बीजेपी से दलित सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल अभी तक जालंधर लोकसभा सीट पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में तीसरे नंबर पर चल रही है और उन्होंने अकाली-बसपा गठबंधन को पछाड़ दिया है.

 

 

 

पढ़ें   Anant-Radhika Wedding: रातभर चला महाजश्न, 35 फोटो में देखें अनंत-राधिका की शादी में कौन-कौन पहुंचे

Share