Chhattisgarh: जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया पांच किलो का आईईडी; यहीं यात्री बस में लगा चुके हैं आग

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, दंतेवाड़ा, 22 मई 2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह सर्चिंग के दौरान पांच किलो का आइईडी बरामद किया है। उसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। जहां पर विस्फोटक बरामद हुआ है, इस सड़क मार्ग पर कई नक्सली वारदातें भी हो चुकी है। हाल ही में नक्सलियों ने इसी सड़क पर एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया था

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान सोमवार को सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान बारसूर-पल्ली सड़क मार्ग पर घोटिया चौक के पास फोर्स ने पांच किलो का एक आइईडी बरामद किया। इसके बाद जवानों ने समय रहते उसे डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था।

 

 

दंतेवाड़ा जिले को अबूझमाड़ से जोड़ने वाली बारसूर-पल्ली सड़क हमेशा से ही नक्सलियों के निशाने पर रही है। इससे पहले भी जवान कई बार इस सड़क पर आइईडी बरामद कर चुके हैं। इस सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाकर नक्सली अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं। हाल ही में नक्सलियों ने बैनर लगाकर इस मार्ग पर वाहन नहीं चलाने की चेतावनी जारी की थी।

Share
पढ़ें   प्रदेश में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन के साथ शुरू हो जाएगी निर्वाचन की तैयारी,12-13 अगस्त एवं 19-20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर