*भारत विकास परिषद् की स्थापना की 60 वीं वर्षगाँठ पर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन*

छत्तीसगढ़


*भारत विकास परिषद की स्थापना की 60 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद रायपुर मुख्य शाखा व्दारा एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जयदीप कॅम्पोनेण्ट सेण्टर के सहयोग से किया गया।*


*शिविर में शाखा के सदस्यों के अतिरिक्त अच्छी संख्या में अलग अलग रक्त समूहों वाले आम नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम प्रख्यात अस्थि शल्य चिकित्सक डॉ अंशु शेखर जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तथा कोषाध्यक्ष श्री पवन गौड़ के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। डॉ. अंशु शेखर जी ने अपने सम्बोधन में समाज व प्रत्येक रक्तदाता व्यक्ति (individual) के स्वास्थ्य को रक्तदान से होने वाले लाभों की लम्बी सूचि सबके समक्ष रख, अधिक से अधिक सामान्यजन को रक्तदान जैसे महादान के लिये प्रेरित करने पर बल दिया। विवेक साहू जी ने बताया कि उनके सेण्टर से शहर में सबसे बड़ी संख्या में प्रतिमाह थैलिसीमिया पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।*
*इसके पूर्व शिविर का शुभारम्भ भारत विकास परिषद की परम्परानुरूप भारत माता व विवेकानन्द जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् सांघिक वन्देमातरम गान से हुआ। अध्यक्ष श्री सोमेन गांगुली ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अन्त में जन-गण-मन गान के पूर्व सचिव शशांक शुक्ल ने आभार प्रकट किया।*
*कार्यक्रम में रायपुर मुख्य इकाई के सभी उपस्थित दायित्वधारी सदस्यों को इकाई की ओर से परिचय-पत्र भी सौंपे गए।*
*रक्तदान शिविर में रायपुर मुख्य इकाई से प्रान्तीय रक्तदान प्रकल्प प्रमुख श्री सुनील गायकवाड़, उपाध्यक्ष श्री अजय गोयनका, महिला प्रमुख श्रीमति भारती किरण शर्मा, सेवा प्रमुख श्रीमति मधु गौड़, व्यवस्था प्रमुख श्री जगदीश्वर शरण गोयल, सदस्यगण श्री मुरारी काबरा, श्रीमति नीलम गोयनका, श्री नीरज सेठी, श्रीमति सौम्या सेठी, श्री तुषार शाह व श्रीमति विजयलक्ष्मी शर्मा भी उपस्थित रहे। पूरे रायपुर मुख्य इकाई परिवार को बहुत-बहुत बधाईयाँ। शुभकामनायें,

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के सभी निगमों में अब आनलाइन भवन अनुज्ञा की मिलेगी सुविधा, मंत्री डहरिया ने की योजना की शुरुआत