तुरा को शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग, मेघालय के सीएम ऑफिस पर भीड़ ने किया पथराव, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

National

प्रमोद मिश्रा, 25 जुलाई 2023

शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। इसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सीएम संगमा सुरक्षित हैं। सहयोगी इकॉनमिक टाइम्स मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है। दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री तुरा स्थित सीएमओ में तीन घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस पूरे घटनाक्रम और हंगामे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सीएम ने घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल जाना

 

 

 

बताया जा रहा है कि भीड़ ने गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस बीच, सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सीएम संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री संगमा उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भीड़ में से कितने लोग घायल हुए हैं, खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Share
पढ़ें   वर्ष 2024 के पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, गणतंत्र दिवस पर होगी घोषणा