9 May 2025, Fri 4:25:21 AM
Breaking

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अस्पताल में हुईं भर्ती, तबियत को लेकर करीबी सूत्रों ने दिया अपडेट

प्रमोद मिश्रा, 3 सितम्बर 2023

कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हल्के बुखार के लक्षण हैं. फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी सेहत स्थिर है.

इससे पहले सोनिया गांधी 2023 में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. सांस में इंफेक्शन के इलाज के लिए उन्हें 12 जनवरी 2023 को दिल्ली के सर गंगाराम में भर्ती कराया गया था. 17 जनवरी 2023 को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. इसके अलावा मार्च में भी वे बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं.


कांग्रेस नेता ने हाल ही में 31 अगस्त-1 सितम्बर को मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उनके साथ थे.

 

Share
पढ़ें   महुआ बचाओ अभियान बना मिसाल: मनेंद्रगढ़ के DFO मनीष कश्यप को राष्ट्रीय सम्मान, 30,000 महुआ पौधे लगाकर ग्रामीणों की आय बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण में निभाई अहम भूमिका

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed