17 Apr 2025, Thu 12:44:09 AM
Breaking

Ind vs Ban: फाइनल से पहले भारत को बांग्लादेश से मिली हार, गिल का शतक बेकार

प्रमोद मिश्रा, 16 सितम्बर 2023

खेल जगत| एशिया कप 2023 में सुपर चार राउंड के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया। मौजूदा एशिया कप में यह भारत की पहली हार है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं था और टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलेगी। वहीं, बांग्लादेश का सफर इस जीत के साथ ही खत्म हो गया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

 

266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सभी 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई। शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की पारी में क्या हुआ?
कप्तान शाकिब अल हसन (80) और तौहीद ह्रदय (54) ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शुक्रवार को भारत के खिलाफ बांग्लादेश को आठ विकेट पर 265 रन बनाने में मदद की। शाकिब ने 85 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि तौहीद ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाकर कप्तान का अच्छा साथ निभाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। खबर लिखे जाने तक भारत ने 17 ओवरों में दो विकेट पर 74 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 42 और केएल राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने चार विकेट पर 59 रन पर गंवा दिए थे लेकिन शाकिब और तौहीद ने पारी को संभाला। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर शाकिब ने लगातार दो छक्के लगाए।

पढ़ें   Ind vs Aus: शुभमन गिल समेत 5 खिलाड़ी तीसरे वनडे से बाहर! धुरंधरों के लिए बनाएंगे जगह, ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का खतरा

बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद (44) और मेहदी हसन (नाबाद 29) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे ओवर में लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा 65 रन देकर तीन विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने रन तो खर्च किए लेकिन सर्वाधिक विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि अगर भारतीय क्षेत्ररक्षकों सूर्यकुमार, तिलक और केएल राहुल ने तीन कैच नहीं छोड़े होते तो बांग्लादेश की टीम पहले आउट हो सकती थी।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed