17 Apr 2025, Thu 7:02:23 AM
Breaking

अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, आतंकियों के खिलाफ रॉकेट लॉन्चर से बम बरसा रही सेना

प्रमोद मिश्रा, 16 सितम्बर 2023

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ इंडियन आर्मी एक्शन में है. यहां के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ लगातार चौथे दिन शनिवार (16 सितंबर) को भी जारी है. सूत्रों ने बताया कि कोकेरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें इंडियन आर्मी ने घेर लिया है. ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए इन पर रॉकेट लॉन्चर और अन्य भारी हथियारों से हमले किए जा रहे हैं. पहाड़ पर आतंकियों को मार गिराने के लिए इंडियन आर्मी ड्रोन से बम बरसा रही है. रॉकेट लॉन्चर से भी बमबारी का एक वीडियो सामने आया है.

कश्मीर पुलिस ने दी बड़ी अपडेट
कश्मीर के एडीजीपी ने इस ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 2-3 आतंकवादी घिरे हुए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.


बुधवार को शहीद हुए थे तीन अधिकारी


बुधवार (13 सितंबर) को अनंतनाग एनकाउंटर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल तीन अधिकारी शहीद हुए थे. इनमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानोक और डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है. हालांकि उसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है.


सेना के सूत्रों ने बताया है कि ऑपरेशन को जल्द खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि आतंकियों के पास मौजूद गोला बारूद खत्म हो गए हैं और केवल ऊंची जगह पर छिपे होने की वजह से सुरक्षा बलों से अभी तक बचे रहने में सफल रहे हैं. मुठभेड़ वाली क्षेत्र को चारों तरफ से घेर कर रखा गया है और आम लोगों को उस तरफ आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. लोगों ने मुठभेड़ के दौरान धमाकों की आवाज सुनी है.

 

पढ़ें   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : देश के 75 आईकॉनिक स्थलों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़ का भोरमदेव मंदिर, एक साथ 3000 से अधिक लोगों ने किया योग, योग को जीवन में अपनाने का लिया संकल्प

पाकिस्तान में बनी आतंकी हमले की प्लानिंग


कश्मीर में इस आतंकी वारदात के पीछे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हो चुका है. क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि आतंकवादियों की घुसपैठ और हमले की योजना सीमा पार से बनाई जा रही थी. भारत की अध्यक्षता में G20 के सफल आयोजन से पाक आर्मी बौखलाई हुई है. इसके अलावा तीन जगहों पर पाकिस्तानी आर्मी पर तालिबानी आतंकियों के हमले से ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर में इस हमले की साजिश रची गई है. मंगलवार और बुधवार की रात अनंतनाग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद से ही सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed